Nirahua And Ritu Singh: निरहुआ और ऋतू सिंह को शायद आपने साथ में कभी देखा नहीं होगा. लेकिन अभी हाल ही में इन दोनों का एक गाना तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. असल में ये गाना विजयपथ मूवी का है. इस गाने में दोनों का रोमांस भी देखने लायक है. इस बार निरहुआ आम्रपाली के साथ नहीं है लेकिन फिर भी इनकी जोड़ी जम रही है. इनका वायरल वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है जिसके वजह से लोग इस गाने को बहुत शेयर और लाइक कर रहे है. चलिए आपको भी इस वायरल वीडियो के बारे में डिटेल में दिख्हते है और बताते है.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस वायरल वीडियो में आपको निरहुआ और आम्रपाली नहीं बल्कि निरहुआ और ऋतू सिंह के साथ नज़र आने वाली है.इस वीडियो को Zee Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर किया गया है. इस वीडियो में दोनों जिस गाने पर रोमांस फरमा रहे है उस गाने का नाम बलम मेरा इलाची का दाना है. इस गाने को 10 महीने पहले ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर लाखों के लाइक किया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

बलम मेरा इलाची का दाना Balam Mora Laachi Ke Daana - Video | Vijaypath | Dinesh Lal Yadav, Ritu Singh