Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessBCCI Awards 2023: शुभमन गिल, मोहम्मद शमी के साथ इन खिलाड़ियों को...

BCCI Awards 2023: शुभमन गिल, मोहम्मद शमी के साथ इन खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड्स की बरसात, विराट और रोहित को नहीं मिला कोई भी अवार्ड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अवॉर्ड्स प्रोग्राम हैदराबाद में आयोजित किया गया था। इस सम्मान समारोह का आयोजन कोरोना की वजह से साल 2019 के बाग इस साल आयोजित किया गया था। इस अवॉर्डस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।

- Advertisement -

मौजूदा टीम के स्टार ओपनर व क्रिकेटर शुभमन गिल को साल 2022-23 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है। साल 2021-22 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को दिया गया और इसके अलावा साल 2019-20 के लिए फारुख इंजीनियर को कर्नल सी.के नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

पिछले साल शुभमन गिल ने लगाया था दोहरा शतक
आपको बता दें कि बीता साल 2023 शुभमन गिल के लिए काफी शानदार रहा है, और वह इस साल वनडे के सबसे सफल क्रिकेटर रहे थे। गिल ने वनडे फॉर्मेट में 5 शतक लगाए थे और साथ ही वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

- Advertisement -

इसी साल 2023 में शुभमन गिल ने कुल 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए थे। इस दौरान गिल ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे और गिल का वनडे में बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है।

तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे, टी20 में शुभमन गिल ने साल 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले थे, जिसमें 46.54 के औसत से 2154 रन बनाए थे। इस के बाद कोहली का नाम आता है जिन्होंने 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए थे। तो वहीं रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच खेले और कुल 66 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद शमी ने 56 विकेट लिए थे।

सरफराज, मयंक को भी मिला अवॉर्ड
इस सम्मान समारोह में मयंक अग्रवाल और सरफराज खान को भी खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साल 2021-22 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सरफराज को माधवराव सिंधिया अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही साल 2022-23 सीजन के लिए मयंक और साल 2019-20 सीजन के लिए राहुल दलाल को भी यही अवॉर्ड दिया गया था।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular