Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessSBI bank के यूजर्स के लिए खास खबर, यदि आपका भी ...

SBI bank के यूजर्स के लिए खास खबर, यदि आपका भी है खाता, तो फटाफट पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। एसबीआई अकाउंट होल्डर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विदेश में रहने वाले एनआरआई अब अपने सेविंग अकाउंट से एसबीआई में भी खाता खुलवा सकते हैं इस खबर को सुनने के बाद एनआरआई में खुशी की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि एनआरआई और एनआरओ खातों को खुलवाने के लिए लंबे समय से ग्राहकों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे अब जाकर एसबीआई ने पूरा किया है। अब विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी भारत के एसबीआई में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

- Advertisement -

एसबीआई द्वारा शुरू गई शुरू की गई इस सुविधा के बाद एनआरआई या विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जो देश का सबसे अग्रणी और सबसे बड़ा बैंक है इसमें अपना खाता खुलवा सकते हैं और लेनदेन या ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। दरअसल sbi द्वारा संचालित yono ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से ग्राहक एक क्लिक में अपनी सभी बैंकिंग नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

NRE और NRO में अंतर

नॉन रेजिडेंट्स इंडियन्स के लिए SBI ने ये सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब NRI भी अपने विदेशोंजी की इनकम को भारत में बचखाता खुलवा कर एसबीआई में जमा कर सकते हैं।

- Advertisement -

आपको बतादें इसी के साथ SBI में कॉमन है भारतियों के लिए साधारण खाता। जिसका मतलब होता है Non Resident Ordinary। इस तरह के खाते का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते हैं। जैसे की किराया, ब्याज, पेंशन आदि का लेनदेन।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular