Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessरेलवे दे रहा कमाई करने का सुनहरा मौका, सिर्फ 4 हजार लगाकर...

रेलवे दे रहा कमाई करने का सुनहरा मौका, सिर्फ 4 हजार लगाकर करें हर महीने लाखों की कमाई

नई दिल्ली: Business With Indian Railways. देश में भारतीय रेलवे लोगों से जुड़ने का एक बड़ा नेटवर्क बन चुका है जो लोगों के लिए लाइफ लाइन है, लाखों लोग हर रोज भारतीय रेल के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए यात्रा करते हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ रेलवे को भी बंपर कमाई होती है। सरकार अब रेलवे से जुड़े नियमों के साथ एक बिजनेस पर भी काम कर रही है जिससे बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिल सकता है।

- Advertisement -

यदि आप भी रेल्वे द्वारा दी जाने वाली इस स्कीम से कमी करना चाहते है तो भारतीय रेलवे के पास ऐसे कई काम हैं जिससे लोग बड़े स्तर पर कमाई कर सकते है। भारतीय रेल के स्वामित्य वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी आईआरसीटीसी के साथ मिलकर आप लाखों रुपए की कमाई हर महीने कर सकते हैं। आप भारतीय रेलवे में टिकट बुकिंग के एजेंट बनकर दिए जाने वाले कमीशन से लाखों में कमाई हो सकती है।

ये रही रेट टिकट एजेंट की फीस

रेट टिकट एजेंट का कामत करने के लिए आपको IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। जैसे-जैसे कमाई बढ़ती हैं, आप ये फीस भी कम होती जाएगी। इसमें आप को एजेंट के तौर पर 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, वही इससे ज्यादा जैसे 101 से 300 टिकट बुक करते हैं, तो इसमें आपको प्रति टिकट 8 रुपये लगेगा। इसके बाद में ज्यादा ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।

- Advertisement -

इतनी तक होगी टिकट एजेंट की कमाई

आपके लिए टिकट रेल टिकट एजेंट बनकर टिकट बुक करके कमाई करने का अच्छा जरिया बन सकता है। रेल टिकट एजेंट की कमाई उसके बुकिंग और लेनदेन के एक कमीशन पर निर्भर करती है, यदि आप स्लीपर क्लास का टिकट बुक करते है तो इसमें आपको ₹20 कमीशन और एसी टिकट बुक करने पर ₹40 का कमीशन मिलता है। रेल टिकट एजेंट बनकर आप हर महीने 50 से ₹100000 कमाई कर सकता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular