आपको पता होगा ही की भारत और इंग्लैंड के मध्य 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में वर्तमानमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है। तीसरे मैच में भी भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने गज़ब का कारनामा किया। उन्होंने इस तीसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान जायसवाल ने कुल 12 छक्के लगाए हालांकि 12वां छक्का लगाते ही उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे वसीम अकरम के रिकार्ड की बराबरी कर ली। जायसवाल की इस पारी के बाद में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलियेस्टर कुक ने कुछ विशेष बयां भी दिया है।

एलियेस्टर कुक ने कहा

एलियेस्टर कुक ने अपने बयान में कहा है की “यशस्वी जायसवाल ने एक दिन में ही इतने छक्के मार दिए. जितने मैंने पूरे करियर में नहीं लगाए।” आपको बता दें की एलियेस्टर कुक आज तक अपने टेस्ट कैरियर में सिर्फ 11 छक्के ही लगा पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1441 चौके भी लगाएं हैं। एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रहें हैं और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड इन्ही के नाम पर है।

एलेस्टेयर कुक का क्रिकेट सफर

आपो बता दें की कुक ने इंग्लैंड के लिए 2006 से 2018 तक 161 टेस्ट मैच खेले हैं। इसी दौरान उन्होंने 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन भी बनाये हैं। इनके नाम 33 शतक और 57 अर्ध शतक हैं। इनका सर्वाधिक स्कोर 294 रन का है। वनडे मैचों की बाबत करें तो बता दें की 92 वनडे मैचों में कुक ने 3204 रन बनाये हैं। यहां इनका सर्वाधिकक स्कोर 137 रन का रहा है। इन मैचों में कुक ने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

यशस्वी ने 550 के पार पहुंचाया स्कोर

भारत के इस तीसरे मैच में सबसे बेहतरीन पारी यशस्वी की रही हालांकि पहली इनिंग में ये नहीं चल पाए लेकिन दूसरी इनिंग में जायसवाल का बल्ला खूब चला। इस दौरान उन्होंने 236 गेंदों में में 214 रन बनाये। जिसके बाद में टीम इंडिया का स्कोर 550 के पार चला गया। भारत ने इस मैच को 434 रन से जीता।