नई दिल्ली। लंबे समय से देश के फोन बाजार में अपनी जगह को कायम करने वाली कपंनी मोटोरोला आज भी भारतीय ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। अब कपंनी ने बदलते समय के साथ नए नए फीचर्स के फोन पेश किए है जिसके बीच अब Motorola का edge 50 Pro फोन इन दिनों मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोन को कंपनी ने एआई की खूबियों से लैस फोन को पेश किया है। यदि आप इस फोन को अपना बनाना चाहते है तो आइए जानते है फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में..
Motorola edge 50 Pro के फीचर्स
Motorola edge 50 Pro के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.7 इंच की स्क्रीन 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में कपंनी ने Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB / 12GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।
Motorola edge 50 Pro का कैमरा-
Motorola edge 50 Pro के कैमरे के बारे में बात करे तो इसमें 50MP रियर कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा फोन में एआई अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एंहान्समेंट इंजन जैसे फीचर्स दिए गए है। सके साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा देखने को मिलता है।
Motorola edge 50 Pro की बैटरी –
Motorola edge 50 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इस नए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
motorola edge 50 Pro फोन की कीमत
motorola edge 50 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये की दी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट (12GB + 256GB) की कीमत 35,999 रुपये के करीब की रखी गई है।