Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessजंगल का राजा डरता है इस जानवर से, देखते ही दुम दबाकर...

जंगल का राजा डरता है इस जानवर से, देखते ही दुम दबाकर जाता है भाग

Elephant Is a Enemy-Of Lion King: कभी भी जंगल की बात होती है सबबसे पहले जो नाम लोगों के जुबान पर आता है वो है शेर. असल मैं ये एक ऐसा जानवर है जो अपने तेज बुध्दि और अपनी ताकत लिए जाना जाता है. को भी इनसे पंगा नहीं लेना चाहता है. ना तोजल्दी ये किसी भी जानवर से उलझते है और ना ही उनसे झगड़ा करना चाहते है. एक बार अगर ये उलझ जाए तो फिर उस जानवर का मरना तय होता है.लेकिन क्या आपको पता है इतना सब कुछ होने के बाद भी शेर एक जानवर से कभी भी पंगला नहीं लेना चाहता है.

- Advertisement -

Elephant

जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे शेर कभी भी एक हाथी से पंगा नहीं लेना चाहता है.इस हाथी को देखते ही जंगल का राजा भाग जाता है. वैसे हाथी है भी ऐसा जानवर. जाणार ऐसे तो गुस्स्सा नहीं करता है लेकिन अगर एक बार इन हाथी को गुस्सा आ जाए तो वो शेर जैसेजानवर को भी पठखनी दे दे. ये जंगल अपने सिर पर उठा लेते है. यही कारण है की शेर हाथी से बहुत दूर ही रहते है. शेर ये बात अच्छे तरह से जानते है की अगर एक बार इनका पंगा हाथी से हो गया तो फिर इनकी चटनी बन जानी है. यही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी की शेर हमेशा साथ या झुण्ड में भले ही ना हो लेकिन ये हमेशा झुंड में रहते है . ऐसे में शेर पर अगर एक बार हमला करें तो हाथी जो झुण्ड में होते वो एक साथ शेर पर हमला करते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular