Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessVideo: दिमाग घुमा देगा ये देशी जुगाड़, रोड पर भी बिना किसी...

Video: दिमाग घुमा देगा ये देशी जुगाड़, रोड पर भी बिना किसी झंझट के चल रही भेड़

नई दिल्ली:हमारे देश में कलाकारों का कमी नही है। अपने काम को सरल बनाने के लिये वो ऐसे तरीके खोज लेते है जिनको देख हर कोई हैरान हो जाता है। इतना ही उनके इस कारनामे को देख इंजीनियर भी फेल हो जाते हैं।

- Advertisement -

ऐसा ही कामनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दृजिसमें क चारवाहें ने भेड़-बकरियों को चराने के लिए तिकड़म जुगाड़ ढूंढ निकाला है, जिसको देख हर कोई हैरान है।

अकसर गांव में चारवाहे पशुओं को लेकर जंगल में घास चराने के लिए एस साथ ले जाते है। लेकिन जगंल तक ले जाने के बीच वो एक जगह से दूसरे जगह भागने लगता है जिसे तंग आकर चारवाहे ने ऐसा जुगाड़ ढूढ निकाला है कि बिना किसी मेहनत के अब वो सभी भेड़ें चलने के लिए निकल जाती हैं।

- Advertisement -

चरवाहे ने भिड़ाया तिकड़म जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक भेड़पालक अपनी भेड़ों को सड़क पर एक साथ चलाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ ढूंढा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यहाँ देखे आवारा भेड़-बकरी चराने वाला जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भारत का हैं। इस वीडियो में एक शख्स भेड़ चराते नजर आ रहा है जिसमें वो बिना किसी मेहनत के एक पिजरें के अंदर भेड़ों के झुंड को ले जाते हुए नजर आ रहा है, जिसके चारों तरफ पहिये लगे हुए हैं।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular