राजस्थान में इन चुनावों में भी मोदी लहर चल पाएगी अथवा नहीं। इस बार क्या राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटों पर कमल खिला पायेगी या नहीं। इन बातों का पता 4 जून को मतगणना के समय ही लग सकेगा। आज हम आपको फलोदी सट्टा बाजार की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दे रहें हैं। इस समय बाजार के अनुमानों पर सबहि की नजर लगी हुई है।

फलोदी सट्टा बाजार के वर्तमान आकड़ो की मानें तो इस बार बीजेपी का मिशन 25 पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में बीजेपी की जीत के भाव ऊपर नीचे होते नजर आ रहें हैं। बता दें की जिस समय लोकसभा चुनावों की तारीख का एलान हुआ था उस समय बीजेपी को 23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। अब तक यह आकड़ा 20 सीटों तक खिसक गया है। कुल मिलाकर क्लीन स्वीप के भाव अब नहीं निकाले जा रहें हैं।

राजस्थान में बीजेपी के भाव

20 सीट 60-90
21 सीट 90-140
22 सीट 150-300
23 सीट 200 खा रहे
24 सीट 400 खा रहे
25 सीट 800 खा रहे

देश में भाजपा के भाव

300 सीट 30-37
310 सीट 55-65
320 सीट 110-160
325 सीट 150-225

देश में कांग्रेस के भाव

35 सीट 28-35
40 सीट 35-45
50 सीट 130-200

दो चरण में होगा मतदान

आपको जानकारी दे दें की राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं। इस बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2 चरणों में संपन्न किये जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल तथा दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को संपन्न होगा। लोकसभा चुनावों की तारीख पास आने के साथ राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीख को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान केन्द्रो पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जल्दी ही चुनाव प्रचार थमने वाला है तथा मतदाता दल मतदान केन्द्रो की और रवाना होने वाले हैं।

बीजेपी के लिए सट्टा बाजार का अनुमान

देखा जाए तो बीजेपी देशभर में 400 पार का नारा दे रही है। लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक इस बार बीजेपी को अधिकतम 319 सीटें मिल सकती हैं। भाव भी इसी हिसाब से निकाले गए हैं। वहीं बाजार के अनुसार कांग्रेस को देशभर में 45 से 47 सीटें मिल सकती हैं।