Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessसराफा बाजार में मचा हंगामा, लग्जरी कार से नहीं ऑटो से आए...

सराफा बाजार में मचा हंगामा, लग्जरी कार से नहीं ऑटो से आए रेड मारने वाले अधिकारी

Income Tax Rights Come In An Auto For Raid: देखा जाए तो आयकर विभाग की टीम छापा मारने के लिए कार या फिर लग्जरी कार से जाते है.ऐसा फिल्मों में भी होता है और रियल लाइफ में भी. लेकिन कुछ सिचुएशन में ऐसा हो नहीं पाता है. जी हाँ इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है. इस सिचुएशन को जानने के बाद तो आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यह मांझरा काफी अलग है.जिस किसी ने भी इसके बारे में सुना या देखा उन्हें तो पहले इस बारे में कोई विश्वास ही नहीं हुआ.

- Advertisement -

दरअसल अभी हाल ही में आयकर विभाग की टीम ने अंगूरी ज्वेलर्स के यहां छापा मारा. लेकिन सबसे हैरानी वाली बात तो यह थी कि ये लोग ना तो किसी अच्छी गाडी में आए और न ही किसी अच्छी कार. छापा मारने वाले अधिकारी आम लोगों की तरह ऑटो में बैठकर आए और सीधे कार्यवाही शुरू कर दी. बता दे की आयकर विभाग की इस तरह की कार्रवाई से अभी पूरे सराफा बाजार में डर का माहौल सा छा गया है. यही नहीं कई ज्वेलर्स की दुकानें ही बंद हो गई है.

अब टीम को कार्रवाई के दौरान क्या मिला और क्या हुआ है इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है. भले ही सराफा बाजार सुबह के समय हो, लेकिन त्योहार होने की वजह से यहां पर सुबह से ही काफी भीड़ होती है. इसलिए जब सुबह आयकर विभाग की टीम ऑटो से पहुंची तो कारोबारियों को इस बात का पता ही नहीं चला. इसके बाद टीम ने वहां पर पुलिस को भी बुला लिया और इसी के बाद खबर पूरी तरह फ़ैल गयी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular