Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessकरोड़पति हैं ये नाई, 400 कारों के कलेक्शन के सामने शाहरूख, सलमान...

करोड़पति हैं ये नाई, 400 कारों के कलेक्शन के सामने शाहरूख, सलमान भी है फेल

नई दिल्ली। कहते है कोई काम छोटा नही होता, यदि लगन और मेहनत से किया जाए तो यह छोटे काम भी इंसान को आसमान की ऊचाइयों तक ले जाते है। जिसका जीता जागता उदाहरण बेंगलुरु शहर में रहने वाले एक शख्स के साथ देखने को मिला। आज हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बात रहे है जिसका काम तो बिल्कुल छोटा है लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उसे ऐसी कमाई कर डाली है कि उसके सामने आज के बॉलीवुड स्टार्स भी फेल है।

- Advertisement -

रॉल्स रॉयस का मालिक है नाई

कनार्टक के बेंगलुरु शहर में रहने वाले रमेश बाबू आज भले ही करोड़पति है लेकिन इन्होंने अपने ​करियर की शुरुआत सुबह लोगों के घर में अख़बार पहुंचाने से की थी। उनकी मां दूसरों के घरों में काम करके बच्चों का पेट पालने के साथ उन्हें पढ़ाती थी लेकिन, रमेश बाबू ने कड़ी मेहनत और दृढ़-निश्चय से कुछ ऐसा कार दिखाया जो किसी के बस की बात नही थी। आज रमेश बाबू के पास करोड़ों रुपये के रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) है.

378 कारों के मालिक हैं रमेश बाबू

रमेश बाबू के पास सबसे मंहगी रॉल्स रॉयस के अलावा 378 गाड़ियां हैं। जिसमें से 120 लग्जरी कारें हैं। इसके बाद भी वो नाई यानि की बाल काटने का काम करते हैं उनके हेयरकट चार्जेज भी बहुत कम है। रमेश बाबू एक हेयरकट के लिए केवल 150 रुपये ही चार्ज करते हैं.

- Advertisement -

रेंटल बिजनेस से भी करते है कमाई

दरअसल, सैलून बिजनेस के अलावा रमेश बाबू कार रेंटल बिजनेस भी चलाते हैं. उनका यह बिजनेस मार्सिडिज़ बेंज़, BMW, Audi, जैगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां को रेंट पर देते है। उन्होने बताया कि गाड़ियो को रेट में देने की सलाह एक महिला ने दी थी। सके बाद से वो एक के बाद एक गाड़िया खऱीदते गए और पैसा कमालने लगें। वो अपनी 2011 में खरीदी रॉल्स रॉयस का एक दिन का किराया 50 हजार रुपये वसूलते है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular