नई दिल्ली। नोकिया के फोन हमेशा से ही बाजार में काफी पसंद किए जाते रहे है। क्योकि कपंनी लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शानदार फीचर्स के फोन पेश करते  रही ह। जिसके बीच कपंनी का 1100 फोन स्मार्टफोन इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें कपंनी ने इस फोन को काफी कम कीमत के पेश किया है यदि आप भी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें  Nokia 1100 Phone के फीचर्स के साथ कीमत के बारे में…

Nokia 1100 Phone के फीचर्स

Nokia 1100 Phone के फीचर्स की बारे में बात करे तो इस फोन में कपंनी ने छोटी सी 96 × 65 पिक्सल्स की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसके साथ ही इसमें आपको गेम, स्टोपवाच और टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।इस फोन में स्क्रीन को स्क्रॉल करने के लिए बटन दिए गए है।

Nokia 1100 Phone का कैमरा

Nokia 1100 Phone के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी की ओर से कोई कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें छोटी और कम प्रकाश वाली फ़्लैश लाइट देखने को मिल सकती है।

Battery –

Nokia 1100 फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 850mAh की रिमूवेबल बैटरी आपको मिल सकती है। जो 24 घंटे से ज्यादा परका साथ दे सकती है।

Nokia 1100 Price

Nokia 1100 Price की बात करें, तो इस फीचर फोन की कीमत ₹1,000 के आसपास है।