Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessOnePlus-Vivo  की बाट लगाने आया Motorola का ये नया फोन!, फीचर्स देख...

OnePlus-Vivo  की बाट लगाने आया Motorola का ये नया फोन!, फीचर्स देख लोग हुए दीवाने

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola इन दिनों अपने नए रो लेकर चर्चा में बना हुआ है। अभी हाल ही में कपंनी ने Motorola G54 5G नाम का फोन लॉन्च किया है, जिसकी डिजाइन के साथ फीचर्स एकदम हटकर है। यदि आप भी नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस फोन को खरीद कर आप अपने सपने पूरे कर सकते है। जानें इसकी खासियतों के बारे में..

- Advertisement -

Moto G54 5G specifications

Moto के इस 5G में फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी स्क्रीन पंच-होल डिजाइन के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ दी गई है। जो 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में उपलब्ध है।

Moto G54 5G Battery

Moto G54 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया है जिसमें  8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज) शामिल हैं।

- Advertisement -

इस फोन की बैटरी पावर की बात करें तो यह 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह फोन Android 13 पर काम करता है।

Moto G54 5G Camera

Moto G54 5G Camera कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह गो कैमरे से लैस है जिसता प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड के साथ पेश किया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का फेसिंग कैमरा दिया है। वहीं कंपनी का दावा है कि इस फोन को 5 सितंबर तक चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular