Nokia 110 C 31 Note: नोकिया कंपनी भारत में काफी  समय से राज कर रही है। जब देश में कीपैड स्मार्टफोन की शुरीआत हुई थी तब सैमसंग की फोन हर किसी के हाथों में देखे जा सकते थे तब से लेकर अब तक इस कपंनी ने अपने यूजर्स की पसंद को देखते हुए शानदार फीचर्स के फोन उतारने में की कसर नही छोड़ी है। जिसके चलते इस कपंनी के स्मार्टफोन दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे है। इन दिनों कपंनी का 5G स्मार्टफोन सुर्खियो में बना हुआ है।

नोकिया के काफी सस्ता और दमदार फीचर्स का Nokia 110 C 31 Note. पेश किया है। ये स्मार्टफ़ोन आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन मेंके साथ मिलेगा. चलिए आपको बताते है इसके फीचर्स के बारे में..

Nokia 110 C 31 Note फीचर्स

Nokia 110 C 31 Note फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 6200mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में आपको सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB रोम दी गयी है।

1100 C31 Note कैमरा

1100 C31 Note कैमरे की बात करे तो दो कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 64MP का और दूसरा कैमरा 12MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर देखने को मिलेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

1100 C31 Note की कीमत

1100 C31 Note की कीमत के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन सिर्फ और सिर्फ आपको 8 हजार रूपए की कीमत में मिल जाएगा। कपंनी की ओर से ये स्मार्टफोन आपके बजट के अमुसार ही पेश किया गया है।