Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessNokia का ये फ़ोन खुलवा देगा आपकी तिजोरी, लुक और फीचर्स देख...

Nokia का ये फ़ोन खुलवा देगा आपकी तिजोरी, लुक और फीचर्स देख रहा न जाएगा

नई दिल्ली: नोकिया कंपनी आज के समय में दूसरी बड़ी कपंनियो को मात देने में पीछे नही है। क्योकि कपंनी ने बदलते समय के साथ अपने प्रोडेक्शन में भी बदलाव किया है। अब नोकिया कपनी भी 5G की ओर तेजी से बढ़ते हुए नएनए फीचर्स के फोन्स के पेश करने में लगी हुई है। यदि आप भी कम बजट में एंडवास फीचर्स वाले फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो नोकिया कंपनी का नया Nokia 7610 Pro Mini  इन दिनों मार्केट में तहलका मचाते नजर आ रहा है। इसके फीचर्स और लुक को देख लड़के ही नही लड़किया भी इस पोन की दीवानी हुए जा रहे है। इस फोन में सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें  बैटरी के साथ इसकी डिज़ाइन भी  काफी अलग देखने को मिलने वाली है।

- Advertisement -

Nokia 7610 Pro Mini के फीचर्स

Nokia 7610 Pro Mini के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.1 इंच का 178*208px रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है।यह फ़ोन Key-Pad फोन  है। इस पोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Nokia 7610 Pro Mini का कैमरा

Nokia 7610 Pro Mini  फोन में मिलने वाला कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलता है।

- Advertisement -

Nokia 7610 Pro Mini की बैटरी

Nokia 7610 Pro Mini  फोन की बैटरी की बात करें तो आपको इस फोन में 900mah की बैटरी दी जा रही है। जिसे एक बार  चार्ज करने पर यह फोन 2 दिन तक आसानी से चलेगा।

Nokia 7610 Pro Mini  फोन की कीमत के बारे में बात करें तो   इस स्मार्टफोन के कीमत 4499 रुपए है। अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की यह फोन आपके बजट में आने वाला है.

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular