नई दिल्ली। कम कीमत के साथ दमदार क्वालिटी के स्मार्टफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे लोगो के लिए अक्टूबर का महिना खास होने वाला है क्योंकि इस माह में एक या दो नही बल्कि 4 स्मार्टफोन बाजार में उतारे जा रहे है। अलग-अलग कंपनियों के चार नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं जिनमें Google अपनी 8 सीरिज का फोन Pixel 8 Series लॉन्च करने जा रहा है, इस 8 Series सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को उतारा जाएगा। यदि आप भी गूगल के इन स्मार्टफोन के खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए आपको इसके फीचर्स के साथ लीक हुई कीमतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Pixel 8 Pro का डिजाइन और डिस्प्ले
Pixel 8 Pro का डिजाइन के बारे में बात करे तो इस फोन में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस फोन के बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे। इसका बिल्ड मटेरियल अल्युमिनियम और ग्लास का पहले के समान ही होगा।
Pixel 8 Pro के फीचर्स
Pixel 8 Pro के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसकी स्क्रीन 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 3120×1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ पेश की गई है। स फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया जाएगा। यह फोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। Pixel 8 Pro में 12GB की रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Pixel 8 Pro का कैमरा
Pixel 8 Pro के कैमरे की बात करेतो यग फोन तीन कैमरे से लैस है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX787 अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ सैमसंग दिया जाएगा। वहीं सेल्फीज के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
Pixel 8 Pro की बैटरी
Pixel 8 Pro के बैटरी की बात करे तो फोन में 5,050mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह फोन एंड्राइड 14 के साथ आएगा।
Pixel 8 Pro की कीमत
Pixel 8 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो यूके और यूरोप में Pixel 8 Pro £999/€1099 (1,01,350/96,773) में आएगा। यूएस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार,स्मार्टफोन $899 (लगभग 74,776 रुपये) से शुरू होगा। बता दे कि गूगल फोन को प्री-आर्डर करने पर ापको Pixel Watch 2 फ्री में मिलेगा।