Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessVivo जल्द लॉन्च करने वाला है Vivo T3 5G, सुपरफास्ट चार्जिंग के...

Vivo जल्द लॉन्च करने वाला है Vivo T3 5G, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये एंडवास फीचर्स

नई दिल्ली। Vivo T3 5G Smartphone: चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी Vivo मोबाइल बाजार में कम कीमत के शादनार फोन पेश करते आ रही है अब इसी क्रम में कपंनी द्वारा T3 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसका टीजर Vivo कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है, जिसमें Vivo T3 5G Smartphone के फीचर्स और लुक्स सामने आया है। और यूजर्स इसे बेहद पसंद कर रहे है। यदि आप भी इस फोन को अपना बनाने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी खासियतो के बारे में..

- Advertisement -

Vivo T3 5G टीजर लॉन्च

अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी v30 सीरीज को लांच किया है, जिसमें Vivo v30 और Vivo v30 pro स्मार्टफ़ोन शामिल थे, इसके बाद कंपनी का T3 सीरिज का फोन कहलका मचाने को तैयार है। यह फोन मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।

Vivo T3 5G बेहतर स्पेसिफिकेशन

Vivo T3 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फ़ोन की स्क्रीन 6.7 इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले से लैस होगी, जिसमें 1800 निट्स ब्राइटनेस दी जाने वाली है। इसके साथ ही इसमे 8GB रैम, 128GB / 256GB बिल्ट-इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

Vivo T3 5G का जबरदस्त कैमरा

Vivo T3 5G के कैमरे के बारे में बात करें तो इस फोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 कैमरा और 2MP का सुपोर्टिंग कैमरा होगा।

Vivo T3 5G की बैटरी

Vivo T3 5G की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Vivo T3 5G कीमत

Vivo T3 5G की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी खुलासा कपंनी ने अभी नही किया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कंपनी  इस फोन को ₹20,000 रूपए की शुरुआती रेंज के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular