विवो फोन अपने शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. विवो के फोन शानदार कैमरे और लॉन्ग लाइफ बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध है जो बहुत जल्दी चार्ज हो जाते हैं.
विवो स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही अपनी नई सीरीज x90 बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज पर काम चल रहा है. कहां जा रहा है कि इस साल के अंत तक ये फोन बाजार में आ जाएगा. अभी कुछ समय पहले ही Vivo X90 Series के मॉनीकर्स और मॉडल नंबर सामने आए थे। इस Lineup में वीवो एक्स 90, वीवो एक्स 90 प्रो और वीवो एक्स 90 प्रो प्लस नाम से तीन मोबाइल लांच करेगा. यह इस कंपनी के तीन नये model होंगे.
ट्विटर पर उससे संबंधित कुछ जानकारियां लीक हुई थी. @ZionsAnvin नाम के Twitter holder ने Vivo X90 Pro+ 3C लिस्टिंग को देखा था. लिक जानकारी यह भी पता चला था कि ये फोन 80 watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा.
इस फ़ोन के मॉडलों में से एक, Vivo V2227A, अब चीन अनिवार्य प्रमाणपत्र (3सी) साइट पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट vivo x90 Pro Plus का चीनी वैरीअंट है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में VIVO V series का एक variant vivo x90 सीरीज मॉडल सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि यह मॉडल अपने आप में दमदार होंगे.
फीचर्स
विवो के इस VIVO X90 Pro+ मे 6.78 इंच का सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है. इस फोन के किनारे घुमावदार है और 2k resolution के साथ हैं.ये 120Hz Refret रेट प्रदान करते हैं. आपकी आंखों पर इसके स्क्रिन का बुरा प्रभाव ना पड़े इसलिए आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें 1440Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग चिप हो सकता है।यह फोन Qualcoam Snapdragon 8 gen 2 Soc प्रोसेसर के साथ आएगा. जो कि आपके फोन की स्पीड को बढ़ाएगा.
इस फोन मे 4700Mah की बैटरी हो सकती है जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस supporting होगी.
VIVO एक्स90 प्रो+ हाई-स्पीड एलपीडीडीआर5एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। एक्सेक्ट स्टोरेज मेमोरी और स्टोरेज कन्फीगोरेशन के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एनगल शूट कैमरा और64MPका Periscope लेंस होगा. इस फोन में क्वाड रेयर कैमरा मिलने की उम्मीद भी है. इसमें ली जाने वाली इमेज जबरदस्त होगी. इसका कैमरा 10 X हाइब्रिड जूम कर सकते हो और 3.5 X Optical Zoom होगा. इन फोन में इमेज सिगनल प्रोसेसर होने की उम्मीद भी है.
