नई दिल्ली। सांप और नेवले एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते है। नेवले को देखते ही दुनिया का जहरीला सांप भी दुम दबाकर छुपने को मजबूर होजाता है।सांप और नेवले की लड़ाई में सांप जितना भी जहर उगले, लेकिन इसके बाद नेवला सांप को मारकर सफलता प्राप्त कर लेता है। आज हम आपको इसी बात  के बारे में बताने जा  रहें है की सांप के विष का असर नेवला पर क्यो नहीं पड़ता है। आइये जानते हैं इस तथ्य के बारे में विस्तार से..

नेवले और सांप की लड़ाई

सोशल मीडिया पर अक्सर नेवले और सांप की लड़ाई के वीडियो देखने को मिलते है। जिसमे हमेशा नेवला ही जीतते नजर आता है और सांप के विष का उस पर कोई प्रभाव क्यों नहीं पड़ता है। इस प्रश्न का उत्तर कई यूजर्स ने दिया था। जिसका सारांश हमने आपके लिए नीचे दिया है।

यह है असल कारण

सांप नेवले की लड़ाई में भले ही सांप अपनी रक्षा के लिए कई जहरीले वार करता हो लेकिन नेवले पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योकि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है की नेवले के शरीर में एसिटाइलकोलिन नामक पदार्थ पाया है, जो की सांप के विष के प्रभाव को खत्म करने का काम करता है। और इसी के चलते नेवला सांप से बच जाता है।