Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessBSNL के 5G सर्विस आने से Jio और Airtel पर गिर सकती...

BSNL के 5G सर्विस आने से Jio और Airtel पर गिर सकती है गाज, जानें कीमत और लॉन्च डेट

नई दिल्ली: देश भर में 5G नेटवर्क के लिए लोगों को जबरदस्त इंतजार है। 5G नेटवर्क के क्षेत्र में इस समय देश में सबसे बड़े खिलाड़ी जियो और एयरटेल है। लेकिन आने वाले समय में जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए देश का सबसे बड़ा नेटवर्क यानी सरकारी सेल्यूलर कंपनी बीएसएनल भारतीय संचार निगम लिमिटेड 5G सर्विस के क्षेत्र में बड़े रोल में उतरने की तैयारी में है।

- Advertisement -

5G सर्विस के अभाव में BSNL को भारी नुकसान:

यदि देश के सरकारी टेलीफोन ऑपरेटर कंपनी BSNL की बात करें तो, बीएसएनएल ने अभी तक 5G सर्विस शुरू नहीं किया है। जबकि बीएसएनएल का देश में सबसे बड़ा नेटवर्क है, 5G सर्विस शुरू न होने की वजह से बीएसएनएल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।  TRAI के आंकड़ों को देखें तो, बीते 2023 के केवल अक्टूबर  महीने में 636,830 कस्टमर bsnl को छोड़ दिए थे। bsnl जो सब्सक्राइब के मामले में देश का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता था। लेकिन वह लगातार पिछड़ता गया और अब महज 92,869,283 यूजर रह गए हैं, जो bsnl के लिए बड़ा झटका है।

5G कबसे होगा शुरू?:

मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा साल 2024 में BSNL कंम्पनी 4G सर्विस को पूरे देश मे फैलाने की योजना बना रही है। इसके लिए बीएसएनएल की प्लानिंग है 100,000 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) लगाने की। इस दिशा में कार्य करते हुए बीएसएनएल ने पंजाब और हरियाणा में करीब 2,000 BTS लगा दिए हैं। 4G के बाद बीएसएनएल BSNL 5G सर्विस पर काम करेगी जो साल 2025 में लॉन्च होगा।

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular