Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessखरमास में बदल सकते हैं आप अपनी खुद की किस्मत, बस करने...

खरमास में बदल सकते हैं आप अपनी खुद की किस्मत, बस करने होंगे ये उपाय

Kharmas 2023: खरमास चालू हो गया है. दरअसल हमारे हिंदू धर्म में खरमास के महीने को महत्वपूर्ण माना गया है. इस दौरान सभी शुभ कार्य कुछ समय के लिए रोक दिए जाते है. दरअसल खरमास साल में दो बार हो रहा है. एक खरमास मार्च के मध्यम में और ये अप्रैल के मध्य महीने तक चलता है. इसके साथ ही दूसरा खरमास 16 दिसंबर से 15 जनवरी मकर संक्रांति तक खत्म होता है.इस खरमास महीने की शुरुआत में सूर्य देव गुरु ग्रह की राशि धनु और मीन में घुस जाता हैं.

- Advertisement -

वहीं इस साल का आखिरी खरमास सूर्य ग्रह के धनु राशि में गोचर करने वाला है. ऐसे में कुछ लोगों के कुंडली पर इसका शुभ और अशुभ दोनों ही प्रभाव पड़ता हैं. आप अपनी स्तिथि सूर्य देव और गुरु को ठीक कर सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

सूर्य देव की उपासना

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस खरमास के महीने में सूर्य देव की विधि विधान से आराधना करना काफी अच्छा माना जाता है.आपको इसके लिए आपको प्रतिदिन सुबह उठ कर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल और लाल फूल के अलावा चंदन को मिला कर अर्घ्य देना भी शुभ होता है.ऐसा करने से आपको आपके करियर में सफलता मिलेगी.

- Advertisement -

गुरु को मजबूत करें ऐसे

बात अगर खरमास के महीने में गुरु को मजबूत करने की करें तो इस खरमास में देवगुरु बृहस्पति की आराधना करना फलदायी होता है. दरअसल इस दौरान व्यक्ति के कुंडली में देवगुरु बृहस्पति को मजबूत करना है तो ऐसे में हर गुरुवार को बृहस्पति भगवान की आराधना करनी चाहिए. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न रहेंगे और साथ ही साथ आप गुरुवार के दिन बृहस्पति चलिसा का पाठ जरूर करें. इसको मजबूत करने से धन और विद्या दोनों की ही प्राप्ति होगी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular