Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessमकर संक्रांति के दिन करना चाहिए आपको ये काम, होगा बड़ा लाभ

मकर संक्रांति के दिन करना चाहिए आपको ये काम, होगा बड़ा लाभ

what Not Be Done On The Day Of Makar Sankranti: नया साल शुरू होने वाला है. इस नए साल पर हिदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व को मनाया जाता है. ये बात तो मकर संक्रांति साल का पहला त्योहार होता है. इस दिन लोग पतंग उड़ाते है और चिक्की भी खाते है. कहते है इस दिन ग्रहों के देवता सूर्य देव मकर राशि में जाते है. इसी दिन शीतकालीन संक्रांति के साथ महीने के अंत और लंबे दिनों की शुरुआत होती है.

- Advertisement -

दरअसल मकर संक्रांति का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव के पूजन और व्रत का विधान है. यही नहीं हिंदू पंचांग के हिसाब से इस साल मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी 2024 को मनाया जाने वाला है. इस दिन लोग दान-पुण्य करते है. आपको इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. चलिए आपको बताते इस मकर संक्रांति के दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

इन चीज़ों का रखें ध्यान

  1. आपकी जानकारी के लिए बता दे मकर संक्रांति के दिन आपको प्याज, लहसुन, मांस और शराब जैसे तामसिक भोजन को नहीं खाना चाहिए.
  2. आपको मकर संक्रांति के दिन आपको सात्विक भोजन खाना चाहिए.
  3. आपको इस दिन बड़ों और गरीबों का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे आप को पाप लगता है.
  4. आपको मकर संक्रांति के दिन किसी की बुराई या कोई नेगेटिव बात बोलने से बचना चाहिए.
  5. आपको मकर संक्रांति के दिन के शराब का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको परिवार से सुख-समृद्धि चली जाती है.
  6. आपको इस दिन चावल, दाल, गुड़, अंगूर, सूखे मेवे, और दूध से मीठे चावल खाने चाहिए.
  7. इस दिन आपको मंदिर जाना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करना चाहिए.
  8. इस दिन आपको मीठे कद्दू का सेवन भी करना चाहिए.
- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular