नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य ने जिंदगी और रिश्तो को लेकर कई उपदेश दिए हैं. उनके बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा सफल और खुशहाल जिंदगी जीता है. चाणक्य नीति कहती है कि महिलाएं कभी-कभी अपने जीवनसाथी को लेकर कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिसको लेकर भविष्य में उन्हें पछताना पड़ता है. आज इस लेख में हम आपको पुरुषों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने वाले हैं जिसके चलते पति-पत्नी के बीच रिश्ता खराब हो जाता है और महिलाएं इन्हें समय रहते नहीं समझ पाती।

जीवनसाथी का व्यस्त रहना

खुशहाल जिंदगी के लिए मेहनत करना आवश्यक है. हर व्यक्ति मेहनत करता है और जीवन को खुशी से जीने की कोशिश करता है. कई बार आपने देखा होगा कि महिलाओं के पति हद से ज्यादा काम में व्यस्त रहते हैं जिसके चलते वे न तो घर परिवार को समय दे पाते हैं और न ही अपनी पत्नी को. हालांकि शुरुआत में पत्नियां इसे नहीं समझ पाती और इसे पति की खूबी मानती हैं. लेकिन, बाद में यही आदत उनके रिश्ते को खराब कर देती है. कई बार तो इसके चलते डाइवोर्स तक की नौबत आ जाती है.

ज्यादा खर्च करना

चाणक्य कहते है कि कुछ पति ज्यादा खर्चीले होते हैं. यह बात महिलाओं को हजम नहीं होती है. महिलाएं घर परिवार तथा तमाम सुख-सुविधाओं के हिसाब से पैसे को खर्च करती हैं. लेकिन, पति बिना सोचे समझे पैसे को व्यर्थ चीजों में खर्च करते हैं जिसके कारण बाद में रिश्ते में दरार आने लगती है.

ज्यादा चिंता करना भी हो सकता है हानिकारक

पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार के अलावा चिंता भी होना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं होगा तो दोनों के बीच प्यार खत्म होने लगेगा। वहीं, अगर चिंता की मात्रा थोड़ी भी ज्यादा हो गई तो चीजें बिगड़ सकती है. अक्सर महिलाएं प्यार में ओवर केयर को खूबी मानकर इसे बर्दाश्त करती हैं. लेकिन, बाद में यही बात उनके रिश्ते को खराब कर देती है. content according to discover guideline

Manoj Meena

14 वर्षों से पत्रकारिता का अनुभव और अपनी लेखनी से पाठकों तक रिसर्च बेस स्टोरी पहुँचाना...