Tuesday, December 30, 2025
HomeDiscoverइस खूबसूरत आइलैंड में मिल रहा है फ्री खाना और रहना, साथ...

इस खूबसूरत आइलैंड में मिल रहा है फ्री खाना और रहना, साथ में मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपये

दुनियाभर में कई सारे खूबसूरत आइलैंड हैं, जहां पर लोग अकेले या फिर फैमिली और अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं। इन छुट्टियों में उनके लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं।

- Advertisement -

लेकिन यदि आपको बता दें कि एक ऐसा भी आइलैंड है, जो लोगों को डेढ़ करोड़ रुपए दे रहा है। जी हां, एक ऐसा आइलैंड ऐसा है जहां पर लोगों को वहां रहने के लिए 1.5 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें उनका रहना-खाना सब फ्री होगा। लेकिन इसके लिए आपको एक शर्त भी माननी पड़ेगी। यदि आप इस कंडीशन में फिट बैठते हैं, तो आपका ये बेहतरीन लाभ मिलेगा और आपका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

- Advertisement -

ये खास आइलैंड स्कॉटलैंड में है
बता दें कि उइस्ट और बेनबेकुला नाम का ये आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसा है। यहां पर केवल 40 लोग ही रहते हैं, लेकिन आने वाली गर्मियों के मौसम में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस आइलैंड पर कई टूरिस्ट पहुंचने की आशंका है। इसके लिए यहां के प्रशासन ने कुछ पोस्ट निकाली है। इसकी पहली पोस्ट एक जनरल प्रैक्‍ट‍िश‍ियन मतलब डॉक्टर की है, इसके लिए कई अलग और अनोखी सुविधाएं दी जा रही हैं।

कितनी होगी सैलरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएचएस वेस्टर्न आइल्स की ओर से इस भर्ती को निकाला गया है, जिसमें डॉक्टरों को 1 करोड़ रुपए साल की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा 8 लाख रुपए ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपए वर्किंग अलाउंस और 11 लाख रुपए गोल्डन अलाउंस अलग से दिया जाएगा और आपको हफ्ते में सिर्फ 40 घंटे ही काम करना होगा।

62 लाख रुपए वेतन मिलेगा
आपको बता दें कि यहां पर एक स्कूल भी है, जिसके लिए प्र‍िंसिपल और टीचर्स की तलाश चल रही है। इस स्कूल में कम से कम 5 से 11 साल के केवल 5 छात्र ही हैं, तो वहीं 2 छात्र नर्सरी में हैं। इनको करीब 62 लाख रुपए का वेतन मिलेगा और साथ में 6 लाख रुपए भत्ता भी दिया जाएगा। इसके साथ में इनको कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular