Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentBhojpuri: रात के अंधेरे में आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे के...

Bhojpuri: रात के अंधेरे में आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे के साथ लिपटे आए नजर, किया पलंगतोड़ रोमांस, छूटा पसीना

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की फिल्में लोगों को बेहद ही पंसद आती है। उनके अभिनय के साथ साथ लोग उनके गानों को भी बेहद ही पसंद करते हैं। निरहुआ का देसी अंदाज दर्शको को बेहद ही पसंद आता हैं।

- Advertisement -

निरहुआ की फिल्मों में उनके अभिनय से ज्यादा उनके रोमांस की चर्चा काफी देखने व सुनने को मिलती है। निरहुआ के हर गाने में उनका रोमांस काफी बोल्ड देखने को मिलता है। निरहुआ की फिल्म के हर गाने रिलीज होते ही उसमें लाखों व्यूज मिलने शुरू हो जाते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेस आम्रपाली (Aamarpali Dubey) के साथ निरहुआ जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहे है।

- Advertisement -

वायरल हो रहे गाने में दोनों स्टार्स नें रोमांस की सारी हदें पार करते हुए ऐसे बोल्ड सीन्स दिएं है कि देखने वालो के पसीने छूट जाते हैं।  निरहुआ और आम्रपाली के ऐसे हॉट रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होते हैं।

निरहुआ का यह गाना भले ही पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है। वैसे भी, निरहुआ और आम्रपाली का देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है।

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जब भी एक साथ स्क्रीन शेयर करती है। तो लोग उस फिल्म के देखने के लिए उमड़ पड़ते है। ऐसा ही इस जोड़ी का यह पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

निरहुआ और आम्रपाली का वायरल हो रहे गाने के बाल ‘दुनिया जाये चाहे भाड़ में’ (Duniya Jaye Chahe Bhad Main) हैं जो भोजपुरी फिल्म ‘आशिक आवारा’ (Aashik Aawara)से लिया गया है। इस गाने को निरहुआ के साथ गायिका कल्पना (Kalpana) ने साथ मिलकर गाया है। इस जबरदस्त गाने को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular