Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainment अरबाज खान के सर फिर बंधा शादी का सेहरा,  56 की उम्र...

 अरबाज खान के सर फिर बंधा शादी का सेहरा,  56 की उम्र में दूसरी बार किया विवाह

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज खान अब दूसरी शादी करने जा रहे है जिसमें शूरा खान उनकी शहजादी बनने जा रही हैं।, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अरबाज ने अपनी शादी का खुलासा सोशलमीडिया पोस्ट पर करते हुए कैप्शन में लिखा, अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से प्रेम और एकजुटता के जीवन की शुरूआत करते हैं! हमारे खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है!

- Advertisement -

इस शादी की दो तस्वीरे शेयर की गई है जिसमें न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो अरबाज जहां फ्लॉवर पैटर्न लुक में डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं शूरा खान फ्लॉवर प्रिंट लहंगा पहने नजर आई हैं।

इस पोस्ट को देख बॉलिवुड के सितारों के साथ फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे है. सभी ने बधाइयों और हार्ट इमोजी भेजकर उनके नए जीवन की शुरूआत के लिए बधाइंया दी हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एक इवेंट से अरबाज खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनसे 24 दिसंबर की शादी पर सवाल जब पूछा गया तो वह शरमाते नजर आए थे. वहीं वीडियो काफी वायरल हुआ था।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular