नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री ही से इंतजार कर रहे हैं। इस फुल्म को लेकर यूजर्स समझ नही पा रही है कि यह फिल्म किस भाषा के साथ पेश की जाएगी। क्योंकि फिल्म के टीजर, गानों में ऑडियंस ने देखा है, इस फिल्म का आधा गाना साउथ इंडियन भाषा में है तो आधा हिन्दी। साउथ के कल्चर को इस फिल्म में काफी दिखाया गया है। इतना ही नही इस फिल्म को लेकर सलमान काफी गंभीर नजर रहे है क्योकि फिल्म में कहानी से लेकर कॉस्टिंग तक में सिर्फ सलमान खान का बोलबाला रहा है।
सलमान ने मूवी में किए फेरबदल
भले ही इस फिल्म को फरहाद सामजी बना रहे है लेकिन सलमान ने इस इस प्रोजेक्ट को टेकओवर करते हुए इसके डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स ही नही कहीनी तक में फेरबदल किया है। इस तरह से लगताहै कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान खान के ले काफी खास साबित हो सकती है। इस फिल्म सलमान ने अपनी पसंदीदा लोगों की कास्टिंग की। जिसमें सबसे पहला नाम शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जैसे लोगों का आता है। सके बाद कुछ साउथ एक्टर्स की कास्टिंग हुई, जिसमें वेंकटेश, पूजा हेगड़े को इस फिल्म में शामिल किया गया है। इस लिस्ट कोपूरी करने के बाद कहानी में भी बदलाव किया है।
सलमान के लिए कितनी फायदेमंद होगी ये फिल्म
अब देखना यह है कि जिस तरह से सलमान ने इस फिल्म की कहानी से लेकर कॉस्टिंग तक में बदलाव किया है तो उसके बाद भी यदि फिल्म न चलें तो क्या ही होगा। बैसे भी इन दिनों सलमान की कई फिल्म ऐसी भी रही है जो ज्यादा कलेक्शन नही कर पी है जिसमें उनकी रेस 3, भारत, दबंग 3, राधे रही है। ओटीटी पर आई ‘अंतिम’ भी की खास जलवा नही बिखेर पाई है।
. खैर, देखते हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान कितने सफल होते हैं। मूवी में साउथ फ्लेवर एड करना उनके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलिज होगी।