Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentगोरी नगौरी ने स्टेज पर आते ही लगाई आग, लचकती कमरिया को...

गोरी नगौरी ने स्टेज पर आते ही लगाई आग, लचकती कमरिया को देख बेकाबू हुए लोग

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जब डांस गाने की बात होती है लोगों की जुंबा पर सबसे पहला नाम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आता है। सपना चौधरी के डांस को देख लोग झूम उठते है। वो जहां भी अपना परफार्मेंस देने के लिए जाती है। लोगों की भीड़ पहले से एकत्र होने लगती है। लेकिन अब सपना को टक्कर देने के लिए और भी एक्ट्रेस इस प्लेटफार्म में उतरने लगी है। जिनमें राजस्थान की गौरी नगौरी के डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आ रहे है।

- Advertisement -

गोरी नगौरी आज के समय की सुपर डांसर बन चुकी है। वो अपने हरएक डांस के लाखो रूपए की फीस चार्ज करती है। गौरी नगौरी नें काफी कम समय में ही अपने जबरदस्त डांस प्रदर्शन से लोगों के दिलों में एक बड़ी जगह बनाई है। इनके डांस वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते ही तेजी के साथ वायरल हो जाते हैं। जिसे लोग बड़ी संख्या में बार बार देखना पसंद करते हैं।

- Advertisement -

गोरी नागोरी को पसंद करते हैं लोग

गौरी नगौरी की अदा का जादू देश के कोनें कोनें में सुना जाने लगा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियाता को देखकर अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि नागोरी वह डांसर हैं जो सपना चौधरी को सीधे तौर पर टक्कर देती हैं।

जबरदस्त डांस से जीता दिल

गोरी नागोरी अपने डांस में हमेशा बेली डांस का तड़का बिखेरते नजर आती है। इस समय उनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। जिसमें उनके जबरदस्त डांस मूव्स भी देखने मिलते है। वायरल हो रहा वीडियो” तेरी अखियां का यों काजल” है। जिसको काफी देखा जा रहा है। इसे Trimurti Cassettes नामक के चैनल पर अपलोड किया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular