Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainment'फाइटर' फिल्म में ऋतिक-दीपिका के IAF यूनिफॉर्म में Kissing सीन ने बढ़ाई...

‘फाइटर’ फिल्म में ऋतिक-दीपिका के IAF यूनिफॉर्म में Kissing सीन ने बढ़ाई टेंशन, विंग कमांडर ने मेकर्स और कास्ट को भेजा नोट‍िस

हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ एक बड़े विवाद में फंस गई है। इस फिल्म में एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दर्शाया गया है।

- Advertisement -

बता दें कि इस फिल्म के एक सीन में ऋतिक और दीपिका एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने हुए एक दूसरे को Kiss करते नजर आ रहे हैं। इस सीन पर इंडियन एयर फोर्स के असम में पोस्टेड व‍िंग कमांडर सौम्यदीप दास ने आपत्ति जताते हुए स्टार कास्ट और डायरेक्टर को नोट‍िस भेज दिया है।

विंग कमांडर ने स्टार कास्ट को भेजा नोटिस
इस मामले में विंग कमांडर सौम्यदीप दास का कहना है कि किसिंग सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहनी हुई है जो कि इस यूनिफॉर्म का अपमान है।

- Advertisement -

उन्होंने इस पर कहा है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की एक निशानी है। इस फिल्म में एक्टर्स को इंडियन एयर फोर्स के सदस्य के रूप में दिखाया गया है।

स्टार कास्ट को भेजे गए लीगल नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में रोमांटिक एंगल को दिखाते हुए इस पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा गलत है। ये हमारे देश की सेवा में जवानों द्वारा किए बलिदान की गरिमा का अवमूल्यन करता है।

इस नोटिस में आगे कहा है कि यूनिफॉर्म पहने अफसरों का इस तरह पब्लिक में रोमांटिक होना सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि उनके किरदारों और प्रोफेशनल व्यवहार को भी गलत तरह से दर्शाता है।

फिल्म मेकर और कास्ट पब्लिक में मांगे माफी
विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने फिल्म के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है। इसके साथ कहा है मेकर्स को एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म मेकर्स इस बात को लिख कर दें कि वो भविष्य में एयर फोर्स के जवानों और यूनिफॉर्म का इस तरह से अनादर नहीं करेंगे।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular