नई दिल्ली। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) हिंदी सिनेमा के एक बड़े फिल्मकार के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन अपनी निजी लाइफ में वो हमेशा से ही विवादों में फंसे रहे हैं उनके अफेयर किसी एक एक्ट्रेस नही बल्कि कई एक्ट्रेस के साथ रहे है। जिसके चलते वे खबरों में बने रहे है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी नोकझोंक हर स्टार्स के साथ हुई है फिर 80 के दशक की स्मिता पाटिल ही क्यों ना हों, फिल्म ‘अर्थ’ (Arth) की शूटिंग के दौरान उनका विवाद काफी चर्चा में रहा है।

महेश भट्ट की फिल्म ‘अर्थ’ (Arth)  में एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर को लेकर बनाई गई थी इस फिल्म में महेश ने उन सभी कलाकारों को शामिल किया था जिसमें सबके बीच अफेयर चल रहे थे जिसमें  कुलभूषण खरबंदा (Kulbushan Kharbanda), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) का नाम भी शामिल था। इस अफेयर वाली फिल्म को लोगो ने भी बहुत पसंद किया था लेकिन किसी  बात को लेकर स्मिता और महेश के बीच जमकर लड़ाई हो गई।

3 दिसम्बर 1982 को रिलीज हुई फिल्म ‘अर्थ’ एक्स्ट्रा मैरेटियल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का बजट 1 करोड़ था और इसने 2 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्में के सारे गानों को जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाया था।

असल जिंदगी में भी एक्स्ट्रा…

फिल्म ‘अर्थ’ में खास बात यह देखने को मिली थी कि फिल्म के निर्देशक के साथ साथ इस फिल्म की दोनों अभिनेत्रियों की असल जिंदगी भी इसी फिल्म की कहानी पर अधारित थी। उस दौरान स्मिता का राज बब्बर से, महेश भट्ट का परवीन बॉबी से, शबाना का जावेद अख्तर से अफेयर चल रहा था। ऐसे में इस फिल्म को दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी किरदार भी बाखूबी निभाया। इस फिल्म के अंत में महेश भट्ट ने संदेश दिया था जिसमें कहा था कि एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर्स का अंत काफी खराब होता है।

शबाना को दिया फिल्म का श्रेेय…

इस फिल्म में शबाना और स्मिता का किरदार भले ही सराहनीय रहा है लेकिन जब फिल्म की एडिटिंग का जा रही थी तब महेश भट्ट ने स्मिता पाटिल के बहुत सारे सीन काट कर उन्हें अलग थलग रख दिया था। जिससे शबाना आजमी को सारा श्रेय मिल गया। इस बात को लेकर स्मिता ने महेश भट्ट को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इस फिल्म के बाद से स्मिता पाटिल ने महेश भट्ट से मरते समय तक बात नही की। इसका अंत भी महेश भट्ट के लिए काफी बुरा साबित हुआ।