Thursday, January 1, 2026
HomeEntertainmentसाइकिल को बनाया मॉडल कार, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स बोले –...

साइकिल को बनाया मॉडल कार, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स बोले – पैसे हो ना हो नवाबी होनी चाहिए

हमारे देश में आधे से ज्यादा लोग जुगाड़बाजी से चल रहे हैं। कुछ लोगों ने तो देसी जुगाड़ से हेलीकॉप्टर तक बना दिया है। ऐसे ही एक शख्स ने देसी जुगाड़ से अपनी साइकिल को ही कार बना दिया। आपको बता दें कि जुगा़ड से बनी ये कार लोहे या स्टील से नहीं बनी, बल्कि लकड़ियों, कार्ड बोर्ड और तिरपाल वाली प्लास्टिक से बनी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अनोखी कार के वीडियो को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।

- Advertisement -

वहीं कुछ लोग इस व्यक्ति की क्रिएटिविटी को देखकर हैरान हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में MSB नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी साइकिल को सड़क पर जोरदार रफ्तार से दौड़ा रहा है। लेकिन ये साइकिल कोई सामान्य साइकिल नहीं है, इस साइकिल को कार का आकार दिया गया है। एक साइकिल को लकड़ियों के ढांचे की मदद से कार के लुक में ढाला गया है।

लकड़ियों से ढांचा बना कर इसको साइकिल के ऊपर रख कर कार्ड बोर्ड और तिरपाल वाली प्लास्टिक लगाई गई है। इससे ये साइकिल सामने से कार जैसी शानदार दिखती है। ये आगे से खुली हुई है और इसमें दो हेडलाइट भी लगी हुई है।

- Advertisement -

आप भी देखे इस वीडियो को –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MSB (@msb_005)

बता दें कि इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर महज 3 दिन में 6 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘ये है रेंज रोवर’ दूसरे ने लिखा, ‘बीएमडब्ल्यू तो नहीं इस पर घूमा सकता हूं तुझे’, तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘पैसे चाहे कम हो लेकिन नवाबी नहीं घटनी चाहिए’।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular