Amrapali video: आज कल भोजपुरी गाने बहुत ट्रेंड पर रह रहे है. तभी तो एक के बाद एक भोजपुरी गाने लोगों के जुबान पर है. अभी हाल ही में भोजपुरी की सबसे सुपरहिट जोड़ी का गाना फिर से ट्रेंड कर रहा है. जी हाँ ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि आम्रपाली और निरहुआ की है. इस गाने में निरहुआ आम्रपाली को छेड़ रहे है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस वीडियो में आम्रपाली दुबे आपको शॉर्ट्स पहनी नज़र आएंगी. आप इस वीडियो में आम्रपाली दुबे को बिलकुल मॉडर्न अंडा में देखेंगे. इस वीडियो में आम्रपाली बहुत ही कमाल की लग रही है. जो गाना सोशल मीडिया पर इन दोनों का वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है कीर्तन करेला कमरिया है. ये गाना फिल्म ‘बम बम भोले रहा है काशी’ का है. ये वीडियो यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहा है. आपकी जानकरी के लिए बता दे कि इस गाने को रजनीश ने गाया है और इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव द्वारा लिखें गए है. आप भी इनके गाने को सुनिए.
ये गाना नया नहीं है लेकिन अचानक से सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस गाने को देखने के बाद आप पसीने पसीने हो जाएंगे. अगर आपने अब तक इस गाने को नहीं सुना तो आप इस गाने को यहाँ सुन सकते हैं.

![FULL VIDEO - KIRTAN KARELA KAMARIYA [ Latest Bhojpuri Song 2016 ] Feat.Dinesh Lal Yadav & Amrapali](https://i.ytimg.com/vi/Bp-RYSwFlKY/hqdefault.jpg)