Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentSanchita संग सुहागरात मनाने लगे Nirahua, वीडियो देख मचा कोहराम

Sanchita संग सुहागरात मनाने लगे Nirahua, वीडियो देख मचा कोहराम

नई दिल्ली:  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत, हॉट एक्ट्रेस में से एक संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी अदाएगी को देख लोग उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करते है। फिल्मों में अपने अभिनय के साथ साथ संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने फैसं को आये दिन तस्वीरें और फोटो शेयर करते उन्हें खुश कर देती हैं। ऐसे में एक बार फिर से संचिता ने बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।

- Advertisement -

संचिता ने भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ (Nirahua Hindustani 2) से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन इतने कम समय में ही उन्होने इंडस्ट्री में अपनी क अलग जगह बना ली है। इन दिनों उनका एक गाना चुम्मा चपकउआ मिली झुलनी हटा के (Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke) यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

- Advertisement -

यह गाना पुराना जरूर हो गया है लेकिन इस गाने के वीडियो में निरहुआ और संचिता के सुहागरात को देख लोगों का जोश इस गाने को देखने को लिए बार बार उमड़ पड़ता है।  गाने में संचिता बनर्जी अपने पति निरहुआ से दूर भागने की कोशिश करती है लेकिन एक्ट् की जवानी को देख बेकाबू निरहुआ सुहागरात मनाने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। गाने में निरहुआ और संचिता की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

bhojpuri dance video

बता दें कि फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में निरहुआ और संचिता के अलावा आम्रपाली भी लीड रोल में नजर आई हैं। इस फिल्म के गाने को निरहुआ के इस गाने को निरहुआ और Khushboo Jain ने साथ मिलकर गाया है। इसके बोल Santosh Puri ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है।

इस फिल्म की कहानी दों अभिनेत्री के इर्दगिर्द घूमती है। क्योकि फिल्म में निरहुआ की दो शादी होती है। पहली पत्नी संचिता होती हैं, जबकि दूसरी वाइफ आम्रपाली होती हैं। संचिता निरहुआ से केवल पैसों की लालच में शादी करती हैं। हालांकि, निरहुआ को संचिता से पहले प्यार होता है, फिर शादी के बाद धीरे – धीरे उन्हें आम्रपाली से भी प्यार होने लग जाता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular