Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainment “तेरे रेट बढ़ गए” गाने पर सपना चौधरी ने दिया मोनिका चौधरी...

 “तेरे रेट बढ़ गए” गाने पर सपना चौधरी ने दिया मोनिका चौधरी को चैलेंज, Hot अदाओं से लूटी महफिल …

नई दिल्ली। हरियाणवी डांस इंड्रस्टी में सपना चौधरी नंबर 1 की लिस्ट में गिनी जाती है। उनके डांस को टक्कर देने के लिए अब कई और डांसर अपने जलवा बिखेरते नजर आ रही है। लेकिन इनके बीच सपना ने एक और डांसर को कड़ी चुनौती दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।   बिग बॉस से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली सपना चौधरी अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इनके वीडियो आ दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी एक डांसर मोनिका चौधरी के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।

- Advertisement -

मोनिका चौधरी ने लूट ली महफिल

सपना चौधरी के ले चैलेज बन रही मोनिका चौधरी ने जैसे ही डांस करना शुरू किया, लोगों के निगाहें सिर्फ उनपर ही चिक कर रह गई है। वायरल हो रहे वीडियो में आप मोनिका को “जीरो फिगर” गाने पर जबरदस्त डांस करते देख सकते हैं। मोनिका के डांस करने के अंदाज के सामने सपना चौधरी फीकी पड़ते नजर आ रही है। फैंस भी मोनिका के डांस को सपना चौधरी के डांस से बेहतर बता रहें हैं।

वीडियो हुआ वायरल

सपना और मोनिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप सपना चौधरी को व्हाइट एंड पिंक कलर के सूट में, वहीं मोनिका चौधरी पिंक कलर के लहंगे चोली में डांस करते देख सकते हैं। दोनों डांसर ने मिलकर ऐसा जहरदस्त परफार्मेंस दिया है कि लोग झूमते नाचते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular