Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentसपना चौधरी ने पहली बार स्टेज पर उठा दिया कुर्ता,अंदर का नजारा...

सपना चौधरी ने पहली बार स्टेज पर उठा दिया कुर्ता,अंदर का नजारा देख मच गया बबाल वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो हर किसी की पहली पसंद बन चुके है। उनके डांस से लेकर गानों की पॉपुलर्टी इतनी है कि लोग शादी कार्यक्रम में भी हरियाणवी गानें पर डांस करना पसंद करने लगे है। अपनी डांस अराओं के चलते ही सपंना चौधरी आज के समय में एक बड़ा नाम बन चुकी है। सपना चौधरी के डांस की गूंज हरियाणां की गलियों में ही नही विदेशों में सुनी जाने लगी है। सपना चौधरी के डांस वीडियो हमेशा वायरस होते रहते हैं ऐसा ही एक डांस वीडियो इंचरनेट पर आग लगा रहा है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -

वैसे तो सपना चौधरी के आए दिए नए-नए गाने रिलीज होते रहते हैं लेकिन इसके बीच एक गाना (Sapna chaudhary) काफी पॉपुलर हो रहा हैं जो काफी पुराना है जिसे youtube पर काफी देखा जा रहा है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं दरअसल यह वीडियो काफी पुराना एक स्टेज कार्यक्रम का है। जिसमें सपना चौधरी घूंघट का फटकारा (ghunghat ka fatkara) गाने पर धमाके दार डांस करते नजर आ रहा है। स वीडियो में वो दर्शकों को ललचाने के लिए कभी चुनरी को उड़ा देती है तो कभी कुर्ते के साथ खेलते नजर आती है। सपना चौधरी की रंगीली अदा को देख दर्शक भी बेहाल हुए जा रहे हैं। उनके डांस के दौरान दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।

सपना चौधरी के इस पुराना गानें को टशन हरयाणवी (tashan hariyanvi) यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। और इस यूट्यूब चैनल पर इस गाने को देखने वालों की जबरदस्त भीड़  देखने को मिल रही है, इस गाने के वीडियो को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपना चौधरी पर उनके चाहने वाले नोटों की गड्डियां लूटा रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular