Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentफिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ रिलीज,...

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ रिलीज, फैन्स को पसंद नहीं आई जोड़ी

नई दिल्ली: साल 1998 में आई फिल्म फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन के साथ गोविदा की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिली थी। इनकी कॉमेडी दर्शकों को हसांहसाकर लोटपोट कर देने वाली था। अब इसका दूसरी कॉपी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ करते नजर आ रहे है। अभी हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज हुआ है  इस फिल्म का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। लेकिन ट्रेलर के रिलिज होने के बाद से फैंस नाखुश दिखाई दे रहे है।

- Advertisement -

ईद के मौके पर हर सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म कितना फैंस के दिल में जगह बना पती है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मेकर्स आए दिन इस फिल्म को लेकर नई नई चीजों का अपडेट शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे है।

अब फिल्म का टाइटल ट्रैक तेरे पीछे तेरा यार खड़ा रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय और टाइगर जबरदस्त डांस करते  नजर आ रहे हैं

- Advertisement -

म्यूजिक नहीं आया पसंद

बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक सामने आने के बाद फैंस की उम्मीदों में पानी फिर गया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी म्यूजिक को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अब इस गानें को अमिताभ बच्चन और गोविंदा की बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक से कंपेयर किया जा रहा है। लोग नए और पुराने दोनों वर्जन को सुनने व देखने के बाद से अक्षय कुमार से लोग काफी निराश नजर आ रहे हैं.  किसी ने इस जोड़ी को बेमेल बताया है तो कोई इस गाने को चीप कॉपी कहते हुए अपनी निरासा जता रहा है। इतना ही नही एक यूजर ने बड़े मियां छोटे मियां टाइटल ट्रैक के टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा है, , “पता नहीं बॉलीवुड में लोग क्या-क्या बनाने लगे हैं”।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular