Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentबिग बॉस 17 शो में इस कंटेस्टेंट के किया बाहर, रोते हुए मांफी...

बिग बॉस 17 शो में इस कंटेस्टेंट के किया बाहर, रोते हुए मांफी मागने अभिषेक कुमार, फैंस बोले- इंसाफ होना चाहिए

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार को लेकर हमेशा घर में खलबली मचना शुरू हो जाती है। क्योकि वीकेंड वार के दिन सलमान जहां कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते है तो वही इसमें कुछ ऐसे हंगामें हो ही जाते है। जिसमें एक प्रश्न लग जाता है। ऐसे में इस बार के बिग बॉस के घर में तहलका मचते देखा गया।

- Advertisement -

दरअसल, इस घर के दो मजबूत कंटेस्टेंट तहलका यानी की सनी आर्या और अभिषेक कुमार के बीच का झगड़ा ऐसा हुआ सके चलते एक को घर के बाहर का रास्ता दिकाना पड़ा। जिसकी कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सनी आर्या फिजिकल होते हुए नज़र आ रहे हैं। तो दूसरी ओर अभिषेक चिल्लाते हुए दिख रहे हैं, अब इस शो से तहलका बाहर कर दिए गए है, हालांकि इस पर अभी तक कंफर्मेशन नहीं आई है।

करण जौहर देंगे सनी को सजा

बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान नही बल्कि करण जौहर होस्ट करते हुए प्रतियोगियों की क्लास लगाते नजर आ रहे है। जिससे जुड़ा एक छोटा सा क्लिप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सबसे पहले करण जौहर अपनी शुरूआत अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की क्लास लगाकर करते है, इसके बाद वो सनी आर्या कीओर बढ़ते हुए उन्हे सजा का ऐलान कर देते है। बताया जा रहा है कि आने वाले शो में अभिषेक कुमार के साथ सनी फिजिकल होते है जिससे उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा. इससे पहले भी कई बार बिग बॉस सनी को चेतावनी दे चुके हैं, मगर तहलका अपना एग्रेसिव बिहेवियर सुधार नहीं पा रहे हैं।

- Advertisement -

दरअसल, हाल ही में शेयर हुए वीडियो में सनी आर्या उर्फ तहलका अभिषेक कुमार की शर्ट खींचते हुए उन्हें धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे से गाली गलौज भी कर रहे हैं. ये लड़ाई उस वक्त शुरू हुई जब ईशा मालवीय दिन में सोती हुई पकड़ी गईं। इसके बाद अरुण उन्हें उठाने के लिए आए, लेकिन अभिषेक को उनका ये व्यवहार पसंद नहीं आया और वो भड़क गए। सनी और अरुण बेस्ट फ्रेंड हैं, ऐसे में अभिषेक के सामने सनी आकर खड़े हो गए और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular