Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentSapna Choudhary को पल्लू ने दिया धोखा, अंगड़ाई लेते बदन ने ताऊ...

Sapna Choudhary को पल्लू ने दिया धोखा, अंगड़ाई लेते बदन ने ताऊ को किया दीवाना

नई दिल्ली: हरियाणा की डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के साथ साथ गानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। उनका देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सपना की डांस शो को देखने के लिए लोग दूर दूर से आकर उमड़ पड़ते है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका बैरी पल्लू उनका साथ छोड़ता नजर आता है।

- Advertisement -

बैरन पल्लू पर बरसने लगे नोट

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का हाल ही में ‘ ‘बैरन पल्लू’ गाना रिलीज हुआ है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है।इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके बार देख है. इस वीडियो में सपना ऑरेज कलर के सूट में अपनी चुनरी को उड़ाते हुए डांस करते नजर आ रही है।

सपना चोधरी की बदन से उड़ती चुनरी को देख जवान के नही पास पैठे ताऊ भी वेकाबू होकर पैसा उड़ाने को मजबूर हो जाते है। सपना चौधरी का यह गदर वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

- Advertisement -

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने विक्की काजला के हरियाणवी ट्रैक, “सताया ना करे ” पर जोरदार ठुमके लगाते हुए मंच पर आग लगा दी है. दर्शक भी उनके जोश को देख बेकाबू होकर तालियां बजा रहे हैं. यह वीडियो भले ही काफी पुराना है, लेकिन लोगों का जोश आज भी उतना ही दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular