Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentअवॉर्ड शो के दौरान जब हेमा मालिनी के पैर की जूती उठाने...

अवॉर्ड शो के दौरान जब हेमा मालिनी के पैर की जूती उठाने को मजबूर हुए शाहरुख खान, नजारा देख लोग हुए हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार भले ही कितनी ऊंची उड़ान क्यो ना भर लें, लेकिन जब बात बड़े छोटे के अदब की आती है,तो कुछ कलाकार ऐसी छबि छोड़ जाते है कि यह बात सीधे दिल को छू जाती है। उन्ही कलाकारों में बॉलीवुड के खान   शाहरुख खान का नाम सबसे पहले आता है।

- Advertisement -

इनके बारे में भी कहा जाता है कि शाहरूख जिससे भी मिलते है पूरे दिल और शिद्दत के साथ मिलते हैं, इतना ही नहीं अगर शाहरुख के घर भी कोई आता है तो वो खुद ही उन्हें रिसीव और सी ऑफ करने तक जाते हैं. शाहरुख खान का यही स्वभाव उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलग बनाता है।

आज हम आपको ऐसा ही एक नजारा और दिखाते हैं जिसमें शाहरुख खान इतने बड़ी हस्ती होने के बाद भी एक्ट्रेस के पैर की जूती उठाते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

हेमा मालिनी की सैंडल उठाते नजर आए शाहरुख

इंस्टाग्राम पर srkian_rutu नाम से बने पेज पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है जहां पर शाहरुख खान हेमा मालिनी का हाथ पकड़े उन्हें सीढ़ियों से ऊपर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन तभी सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान हेमा मालिनी अचानक लड़खड़ा जाती हैं और उनके पैर से सैंडल निकल जाता है। ऐसे में शाहरुख खान तुंरत अपने हाथ से हेमा जी की सैंडल को उठाते हैं और उन्हें पहनाते हुए बड़े ही प्यार से उन्हें अवॉर्ड फंक्शन के मंच पर लेकर जाते हैं। इस वीडियो को देख पास खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं।

वायरल हुआ शाहरुख और हेमा जी का वीडियो

शाहरुख खान की तहजीब को देख लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

वर्क फ्रंट

शाहरुख खान के वर्क फर्ट की बात करें तो पिछले साल उनकी जवान, पठान, डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में आई थी। इन दिनों  शाहरुख जवान-2, ऑपरेशन खुखरी, सारे जहां से अच्छा और ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग में बिजी है. यह फिल्म 2025 के बीच में रिलीज की जाएगी, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular