Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsकिफायती दामों में खरीद लें 43 इंच का टीवी, जान लें कीमत...

किफायती दामों में खरीद लें 43 इंच का टीवी, जान लें कीमत और फीचर्स

आज के समय में टीवी की कीमतें काफी बढ़ती हैं लेकिन यदि आप किफायती दाम पर अच्छे फीचर्स वाले टीवी को खरीदना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको ऐसे कुछ टीवी के बारे में जानकारी दे रहें हैं।

- Advertisement -

Kodak 9x pro

आप इस टीवी को मात्र 19400 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको फुल HD डिस्प्ले , एंड्रायड टीवी आपरेटिंग सिस्टम तथा डॉल्वी ऑडियो सपोर्ट मिलता है।

Thomson 43PATH0009

इस टीवी को आप 18999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रायड टीवी OS के साथ में स्लिम डिजाइन तथा बेजल लेस फ्रंट से लैस आता है।

- Advertisement -

Infinix 43X3IN

इस टीवी को आप 16999 में खरीद सकते हैं। टीवी की लिस्ट में यह सबसे किफायती ऑप्शन है। इसमें आपको FHD डिस्प्ले, एंड्रायड टीवी OS तथा डॉल्वी अट्मॉस सपोर्ट मिलता है।

iFFALCON 43U61

इसको आप 19999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसको 4K डिस्प्ले से लैस किया गया है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular