Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgets6000 में दुनियाभर में नहीं मिलेगा Nokia इस जैस फोन, जान लें...

6000 में दुनियाभर में नहीं मिलेगा Nokia इस जैस फोन, जान लें पूरी डिटेल्स

नोकिया के फोन्स का इस्तेमाल काफी लंबे समय से भारत के लोग करते आ रहें हैं। चायनीज स्मार्टफोन बाजार में आने के बाद हालाकि नोकिया की मार्केट काफी नीचे आ पहुंची थी लेकिन अब नोकिया भी नए नए फीचर्स के फोन्स को लांच कर रही है। जिसके कारण अब तेजी से नोकिया अपने ट्रेक पर वापस आ रही है।

- Advertisement -

आपको बता दें की हालही में नोकिया ने अपना एक धांसू फोन लांच किया है। इस फोन का नाम Nokia C12 Pro है। इसमें काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं हालांकि इसकी कीमत कंपनी ने काफी कम रखी हुई है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Nokia C12 Pro के फीचर्स

इस फोन में आपको काफी एडवांस फीचर्स कंपनी प्रदान कर रही है। सबसे पहले आपको बता दें की पावर के लिए इस फोन में आपको 4000mAh की बैटरी दी जा रही है। जो आपको लंबा पावर बैकअप उपलब्ध कराने में सहायक है। इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की शानदार डिस्प्ले आपको दी गई है। इसमें IPS LCD display स्क्रैच प्रोटेक्शन ग्लास की सुरक्षा भी आपको मिलती है। डिस्प्ले में आपको 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।

- Advertisement -

मिलेंगे कई कलर्स

कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इस फोन को आप light mint कलर, डार्क कलर और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हालांकि कलर के अनुसार फोन की कीमत में आपको कोई परिवर्तन नहीं मिलता है।

बजट में मिलेगा फोन

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो बता दें की कंपनी ने इस फोन को 6899 रुपये की शुरूआती कीमत में बाजार में उतारा है। यदि आप बजट फ्रेंडली 5G फोन लेना चाहते हैं तो नोकिया का यह फोन आपके लिए ख़ास रहेगा।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular