वनप्लस (OnePlus) के फैंस को उनके नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13T का बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ये फोन 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही वनप्लस के इस आने वाले फोन की हैंड्स-ऑन फोटो और ऑफिशियल टीजर्स ने इसके स्लीक डिजाइन और डाइमेंशन्स के बारे में काफी कुछ बता दिया है। एक एक्स यूजर (@ShishirShelke1) ने तो वनप्लस 13T और वनप्लस 13 का साथ-साथ रखकर कंपैरिजन फोटो भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि आने वाला फोन वनप्लस 13 से साइज में छोटा रहेगा।
कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि ये फोन वनप्लस 13 से पतला होगा। कंपनी के अनुसार, वनप्लस 13T की चौड़ाई 71.7mm है, जबकि वनप्लस 13 की चौड़ाई 76.5mm और वनप्लस 13R की 75.8mm है। कंपनी ने फोन के साइज और वजन की भी पुष्टि की है। वनप्लस 13T 6.32 इंच का होगा और इसका वजन 185 ग्राम है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही ये भी टीज किया था कि वनप्लस 13T 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आएगा, जिससे इसे पकड़ना आरामदायक होगा।
OnePlus 13T Features
लॉन्च से पहले वनप्लस 13T की बैटरी के बारे में टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक बड़ी जानकारी दी है। टिपस्टर के अनुसार (उनकी एक्स पोस्ट के मुताबिक), वनप्लस का ये नया फोन 6260mAh की बड़ी बैटरी (ध्यान दें: 6.32 इंच के फोन के लिए ये बैटरी बहुत बड़ी लग रही है और ये जानकारी अभी अफवाह है) के साथ आएगा। ये बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो लीक्स के अनुसार ये फोन 6.32 इंच के 1.5K फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा, जिससे डिस्प्ले काफी शानदार दिखेगा। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा, जो बेहतरीन स्पीड देगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (Snapdragon 8 Elite – अफवाहों के अनुसार, लेकिन इस लॉन्च टाइमलाइन के लिए ये प्रोसेसर शायद सही न हो, कृपया आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें) देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (50MP टेलीफोटो कॉम्पैक्ट फोन के लिए काफी प्रीमियम है) मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन का फ्रेम मेटल का होगा और इसमें आपको अलर्ट स्लाइडर की जगह ऐक्शन बटन देखने को मिल सकता है।