Who is Zain Naqvi: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का जबरदस्त बुखार छाया हुआ है। इसी बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग के T10 मुकाबले में क्रिकेट का ऐसा रोमांच देखने को मिला, जिसे देखकर सब दंग रह गए। एक बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि सामने वाली टीम के गेंदबाज सिर्फ देखते रह गए।
इस मैच में मारखोर मिलानो (Markhor Milano) टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी (Zain Naqvi) असली स्टार रहे। जो ओपनिंग करने आए थे। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर 160 रन की नाबाद आंधी पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने अपनी विध्वंसक पारी में 24 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके भी लगाए। जैन नकवी का इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 432.43 का रहा, जो वाकई चौंकाने वाला है। खास बात ये रही कि उन्होंने अपना शतक महज 26 गेंदों पर पूरा कर लिया!
पारी के आखिरी ओवर में जड़े लगातार छह छक्के!
23 साल के जैन नकवी (Zain Naqvi) ने अपनी पारी के दौरान सीविडेट (Cividate) टीम के गेंदबाज गुरप्रीत सिंह की जमकर धुलाई की। गुरप्रीत पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए थे। जहां जैन नकवी ने उनकी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। गुरप्रीत के दो ओवर्स में इस मैच में कुल 53 रन आए। वहीं सीविडेट (Cividate) के कप्तान कुलजिंदर सिंह तो और भी महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने दो ओवर्स में कुल 29 रन दिए।
मारखोर मिलानो (Markhor Milano) टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज अता उल्लाह (Atta Ullah) और विसाल हुसैन (Vissal Hussain) रहे, जिन्होंने क्रमशः 2 और 25 रन बनाए थे।
सीविडेट की टीम रनचेज में फेल
जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीविडेट (Cividate) की टीम इस मैच में कहीं भी लय में नहीं दिखी और 9 ओवर्स में सिर्फ 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
उनकी ओर से शाहबाज मसूद (Shahbaz Masood) ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। मारखोर मिलानो (Markhor Milano) की ओर से रफातुर रफत (Rafatur Rafat) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं फराज अली (Faraz Ali) को भी 3 सफलताएं मिलीं।
जैन नकवी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
जैन नकवी (Zain Naqvi) की बात करें तो वो इटली की टीम की ओर से खेलते हैं। 23 साल के जैन नकवी ने अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इटली का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने 4 मैचों में केवल 7 रन बनाए हैं। हालांकि, T10 में उनकी ये पारी उन्हें एक अलग पहचान दिला सकती है।