Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsधड़ाम से गिरे Realme के इन फोन्स के दाम, इन मॉडल्स पर...

धड़ाम से गिरे Realme के इन फोन्स के दाम, इन मॉडल्स पर लें 4 हजार रुपये की छूट का लाभ

आपको बता दें कि चाइनीज कंपनी Realme ने “रियलमी फेस्टिव डेज सेल” की घोषणा की है। इस दौरान इस ब्रेड के कई फोन्स पर बढ़िया ऑफर्स मिल रहें हैं। इस सेल में कंपनी ने सभी नए फोन्स को काफी सस्ते में सेल किया जा रहा है। बता दें कि इस सेल का लाभ आपको फ्लिपकार्ट तथा अमेजन पर भी ग्राहकों को मिल सकता है। जानकारी दे दें की Realme 11 pro series 5G तथा Realme C53 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

- Advertisement -

फ्लिपकार्ट तथा रियलमी के स्टोर पर यह ऑफर 8 से 15 अक्टूबर तक चलेगा। अमेजन पर मिलने वाली बात करें तो रियलमी नारजो 60 सीरीज 5G और नारजो 55 पर छूट का फायदा इस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर मिलेगा। आइये अब आपको बताते हैं की रियलमी के फोन्स पर फ्लिपकार्ट क्या ऑफर दे रहा है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहें हैं ये ऑफर्स

Realme 11 pro+ 5G – इस प्रीमियम डिजाइन वाले फोन के 8GB+256GB तथा 12GB+256GB वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का ऑफर चल रहा है। 2 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट के बाद पहले वेरिएंट को 24999 रुपये तथा दूसरे वेरिएंट को 28999 में ख़रीदा जा सकता है।

- Advertisement -

Realme 11 pro 5G – रियलमी के 8GB+128GB तथा 8GB+256GB के स्टोरेज वेरिएंट्स पर 1 हजार रुपये के बैंक ऑफर्स तथा 3 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट के बाद खरीदा जा सकता है। इनको सेल से 19990 रुपये में तथा 23999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

Realme C 53 – इस डिवाइस के 6GB+64GB तथा 6GB तथा 128GB दोनों डिवाइस पर एक हजार रुपये के बैंक ऑफर्स मिल रहें हैं। इनको आप 9499 तथा तथा 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular