Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsये Flip phone उड़ा रहें हैं जबरदस्त गर्दा, 5 हजार से कम...

ये Flip phone उड़ा रहें हैं जबरदस्त गर्दा, 5 हजार से कम दाम में लपक लें यह मौक़ा

यदि आप फ्लिप फोन को सर्च कर रहें हैं और आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें की आज हम आपको कुछ ऐसे फ्लिप फोन के बारे में बता रहें हैं। जिनको आप 5 हजार रुपये से भी कम इ दामों में आसानी से खरीद सकते हैं। इन फ्लिप फोन को की आजकल काफी डिमांड चल रहीं है साथ में इसमें काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं।

- Advertisement -

1 – Nokia 2660 Flip 4G

यह एक कीपैड फोन है जो की फ्लिप फोन के डिजाइन में आता है। इसमें आपको डुअल सिम और डुअल स्क्रीन की सुविधा कंपनी ने दी हुई है। ब्लैक के अलावा 3 और कलर ऑप्शन में आप इस फोन को खरीद सकते हैं। जिनमें ब्लू, पॉप पिंक और रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं। इस पर वर्तमान में 28% की छूट मिल रही है। जिसके बाद में आप इस फोन को 4,249 रुपये मात्र में खरीद सकते हैं।

2 – easyfone SeniorWorld

इस फोन की ख़ास बात यह है की इसमें 20 से ज्यादा फीचर्स सीनियर सिटीजन के लिए मिल रहें हैं। अतः आप अपने ग्रैंड पैरेंट्स को भी इस फोन को गिफ्ट कर सकते हैं। इस फोन पर 2 साल की वारंटी दी हुई है तथा अमेजन पर मिल रहें ऑफर के बाद आप इस फोन को मात्र 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular