OPPO के फोन्स को हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। इस कंपनी के फोन्स अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी तथा अच्छे फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। अब OPPO ने हालही में अपना एक धांसू फोन भारत के मोबाइल मार्केट में लांच किया है। देखने में इस मोबाइल का लुक बेहद आकर्षक है तथा इसमें आपको एडवांस फीचर्स भी दिए जा रहें हैं। इस फोन को Oppo Find N3 Flip नाम दिया गया है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Oppo Find N3 Flip के ख़ास फीचर्स

इस फोन में आपको 6.8 इंच का फुल-एचडी (1080×2520 पिक्सल) एलटीपीओ AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz है। यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह एक ड्यूल-सिम फोन है। जो की ColorOS 13.2 स्किन पर काम करता है।

इसमें 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा आपको दी जाती है। इन सबके अलावा इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी जाती है।

Oppo Find N3 Flip की कैमरा सुविधाएं

इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल तथा 32 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरे मिलते हैं। इनके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जाता है। पावर के लिए इसमें 4300mAh की दमदार बैटरी आपको दी जाती है।

Oppo Find N3 Flip कि कीमत

इस फोन को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसमें आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। आप इस फोन को क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक, स्लीक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन 22 अक्टूबर से ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर तथा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये की छूट तथा 12 हजार रुपये का कैशबैक आपको दिया जाएगा।