Saturday, December 27, 2025
HomeHealthघर पर बच्चों के लिए बनाएं सॉफ्ट और हेल्दी Banana Bread Recipe,...

घर पर बच्चों के लिए बनाएं सॉफ्ट और हेल्दी Banana Bread Recipe, ये है तरीका

Banana Bread Recipe: अगर आपके घर में पके हुए केले रखे हैं और समझ नहीं आ रहा कि उनका क्या करें, तो Banana Bread Recipe ट्राइ करें. यह ब्रेड स्वाद में हल्की मीठी, बेहद सॉफ्ट और पोषण से भरपूर होती है और तो और बनाना ब्रेड बनाने के लिए किसी खास मशीन या मुश्किल सामग्री की जरूरत नहीं होती. आजकल हेल्दी बेकिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है और केला इसमें नेचुरल मिठास जोड़ देता है, जिससे चीनी कम इस्तेमाल करनी पड़ती है.

- Advertisement -

Banana Bread Recipe Ingredient

3 पके हुए केले (मैश किए हुए)
1/2 कप चीनी या गुड़ पाउडर
1/4 कप तेल या पिघला हुआ मक्खन
1 कप मैदा या गेहूं का आटा
1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर (ऑप्शनल)
1/4 कप दूध
1 टीस्पून वनीला एसेंस

Banana Bread Recipe:

सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें.
एक बाउल में मैश किए हुए केले, चीनी और तेल को अच्छी तरह मिलाएं.
अब इसमें दूध और वनीला एसेंस डालें.
दूसरे बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और दालचीनी छान लें.
सूखी सामग्री को धीरे-धीरे केले वाले मिश्रण में मिलाएं.
तैयार बैटर को ग्रीस की हुई ब्रेड टिन में डालें.
40-45 मिनट तक बेक करें या जब तक टूथपिक साफ न निकले.
ठंडा होने पर स्लाइस काटें और चाय या कॉफी के साथ सर्व करें. यह बनाना ब्रेड स्वाद और सेहत दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

- Advertisement -

Banana Bread Benefits

केला नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है, जो तुरंत एनर्जी देता है.
केले में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज की समस्या कम करता है.
केला पोटैशियम से भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है.
बनाना ब्रेड में कम प्रोसेस्ड शुगर होती है, इसलिए यह बच्चों के टिफिन के लिए बेहतर विकल्प है.
अगर इसे गेहूं के आटे और कम चीनी के साथ बनाया जाए तो यह लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है.
केले में मौजूद ट्रिप्टोफैन तत्व तनाव कम करने और मूड बेहतर करने में मदद करता है.

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular