Wednesday, December 31, 2025
HomeHealthकरेला के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन,जानें क्या...

करेला के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन,जानें क्या कहता है आयुर्वेद

नई दिल्ली : करेला (bitter gourd) भले ही कड़वी सब्जी में से एक है लेकिन जो यह न्यूट्रिशन का भंडार है। जो हमारे शरीर की कई समस्याओं को हल करने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है करेला लेकिन फायदों से भरा ये करेला कभी कभी कई बार परेशानियों को न्योता दे सकता है यदि आप इसके साथ किसी ऐसी चीज को खा लें जो इसके नेचर के विपरीत है। आइए जानते हैं कि करेले (bitter gourd side effect) का सेवन करने के बाद किन चीजों का सेवन नही करना चाहिए।

- Advertisement -

 .दूध

दूध में कैल्शियम और कई सारे विटामिन की भरमार होती है, लेकिन अगर इसे करेले के साथ खाया जाए तो यह शरीर में जहर का काम करता है। करेला खाकर दूध पी लेने से कब्जियत होने के साथ ही पेट में इंफ्लेमेशन की समस्या बढ़ सकती है।

 आम

फलों का राजा कहा जाने वाला तो हर कोई खाता है। लेकिन आम को करेले के साथ कभी ना खाए, इससे जी मिचलाने, एसिडिटी, जलन, की समस्या हो सकती है।

- Advertisement -

मूली

करेला खाकर कभी भी मूली का सवेन साथ ना करें। मूली और करेले को एक साथ खाने से कब्ज की समस्या बढ़ जाती है.

दही

दूध दही सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है, लेकिन अगर आप करेले के साथ दही का सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत पर बुरा असर डालता है। दूध दही के साथ करेले को खाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular