Natural Hair Dye आजकल काम उम्र में ही बालों के सफेद होने की समस्या लोगों में बढ़ती जा रही है। अगर आप भी सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं और बाजार में मिल रहे केमिकल वाले हेयर कलर से बचना चाहते हैं तो आप घर पर नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं। 

अगर आप बाज़ार से लिए गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें बहुत ज्यादा केमिकल इस्तमाल होता है जिससे बाल को और ज्यादा डैमेज हो जाता है। इसी वजह से आज हम आपको मात्र सरसों के तेल में एक चीज मिलाकर घर पर एक नेचुरल हेयर डाई बनाने की तकनीक बताने वाले हैं। 

घर पर इस तरह से बनाए Natural Hair Dye 

अगर आप घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरसों के तेल में हल्दी को मिलना है और इससे आपका हेयर डाई तैयार हो जाएगा। और यहां तक की इस हेयर डाई का किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है यहां तक की कम समय में आपका सफेद हुए बाल काले होने लगेंगे। 

घर पर हेयर डाई बनाने के लिए सामग्री 

अगर आप घर पर सरसों के तेल से हेयर डाई बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ तीन चार चम्मच सरसों का तेल चाहिए। इसके अलावा दो चम्मच हल्दी और एक विटामिन ई की कैप्सूल। बस इतनी सी चीजों से आप घर पर अच्छा हेयर डाई तैयार कर सकते हैं। 

हेयर डाई बनाने की विधि 

  • घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कढाई या तवे पर तीन-चार चम्मच सरसों का तेल डाल लेना है।
  • अब तेल के गर्म होने तक का इंतजार करें। 
  • तेल गर्म हो जाने पर उसमें दो चम्मच हल्दी मिक्स करें और धीमी आंच पर पकाएं।
  • ध्यान रखें आपको आज काम रखना है वरना हल्दी जल जाएगी।
  • अब इस तेल कोई कटोरी में निकलना और इसके ठंडा होने की इंतजार करें।
  • जब तेल ठंडा हो जाए तो इसमें एक विटामिन ए के कैप्सूल को मिक्स करें।
  • करीब 2 घंटे तक आपको इस तेल को अपने सिर पर लगा कर रखना है फिर अपने बालों को ठंडा पानी से और अच्छे से शैंपू से धो लेना है।
  • हफ्ते में काम से कम दो बार इस तेल को जरूर लगाए। कुछ ही दिनों में आपके बाल बिल्कुल काले हो जाएंगे।