Wednesday, December 31, 2025
HomeHealthइस फल का पत्ता बालों के लिए है वरदान, हफ्ते में 2...

इस फल का पत्ता बालों के लिए है वरदान, हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से लंबे होगें बाल

नई दिल्ली: किसी भी व्यक्ति की सुंदरता में उसके बाल का सबसे अहम रोल होता है। खास करके महिलाओं के बाल यदि लंबे हों तो उनके खूबसूरती में चार चांद लग जाती है। लेकिन वर्तमान समय में पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण और व्यस्त दिनचर्या की वजह से बाल की समस्या आम बात हो गई है। कहीं-कहीं तो छोटे बच्चों में भी बाल की प्रॉब्लम देखने को मिलती है, या तो उनके बाल झड़ने लगते है या तो सफेद बालों की वजह से बड़े तो बड़े बच्चे भी तंग रहते हैं। नहीं तो कभी-कभी डैंड्रफ बड़ी प्रॉब्लम बन कर उभरती है।

- Advertisement -

लेकिन बालों की समस्या का कुछ घरेलू उपाय ऐसा है, यदि उसको अपनाएं तो बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है, इसके अलावा बाल घने मोटे और लंबे हो सकते हैं। यह होम रिमेडी है अमरूद के पत्तों की। जानकार बताते हैं कि यदि अमरूद के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाया जाए तो बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। बालों के लिए अमरूद के पत्ते का कैसे उपयोग करें आगे बताते हैं।

बालों की ग्रोथ मेंअमरूद की पत्तियों का उपयोग

आयुर्वेद के जानकार बताते हैं कि एक बर्तन में साफ पानी भरलें, बर्तन के पानी में मुट्ठी भर अमरूद की पत्तियों को डाल कर अच्छे से 20 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद उस काढ़े को कपड़े से छान लें, इस काढ़े को ठंडा होने के बाद अमरूद की पत्ती के काढ़े को बालों और सर पर किसी सीरम की तरह शैम्पू के साथ मिला कर पूरे सर पर मालिश करें। बादमें आप ठंडे पानी से सर धोलें। ऐसा करने से आपके रूखे और बेजान बाल में जान आ जाएगी, और बाल बेहद खूबसूरत और लंबे हो जाएंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular